Saturday , November 23 2024

इकदिल,इटावा* राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सेवाश्रम प्रमुख के निर्देशानुसार सेवाश्रम सोशल मीडिया  जिला प्रभारी प्राची सक्सेना ने नागरिकों में पम्पलेट बाँटकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

*इकदिल,इटावा* राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सेवाश्रम प्रमुख के निर्देशानुसार सेवाश्रम सोशल मीडिया  जिला प्रभारी प्राची सक्सेना ने नागरिकों में पम्पलेट बाँटकर मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ मोहल्ला कायस्थान इकदिल से किया, कोचिंग सेंटर पर जाकर छात्र छात्राओं को भी पम्पलेट देकर अभिभावकों के लिए संदेश भेजा।               *जिलाप्रभारी प्राची सक्सेना ने कहा* कि लोकतंत्र में हम सभी की जिम्मेदारी है कि एक अच्छी सरकार बनाने के लिए संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार का सदुपयोग करें,अपने वोट की ताकत को पहचाने,मतदान के द्वारा हम देश विभिन्न संबैधानिक पदों के लिए जनप्रतिनिधियों के चुनाव करते हैं,जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमें और हमारी जीवनशैली को प्रभावित करते हैं।जिलाप्रभारी ने सभी को संकल्प दिलाया कि सभी लोग मतदान वाले दिवस में अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए परिजनों व्यवहारियों व रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे,स्वेच्छा से मतदान करना सभी मतदाताओं का नैतिक कर्तव्य है जनता द्वारा जनता की सरकार जनता के लिए की अवधारणा तभी सत्य होगी