Saturday , November 2 2024

इटावा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, काँधनी में 12वाँ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, काँधनी, इटावा में 12वाँ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली को हरी झण्डी दिखाकर प्रधानाचार्य डॉ0निर्मल चन्द्र वाजपेयी ने रवाना किया। रैली का भ्रमण नगला उदई, कांशीराम कालोनी राहतपुर, काँधनी आदि में किया गया। डॉ0 वाजपेयी ने रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान का महत्व बतलाते हुए कहा कि मतदान हमारे संविधान का आभूषण है और भारत के मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर निर्वाचित सरकार विश्व में आदर्श लोकतांत्रिक व्यवस्था के रूप में स्थापित है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भय, लोभ, लालच के करना चाहिए। जिससे चुने हुए प्रतिनिधि आपके क्षेत्र का विकास ईमानदारी से कर सकें। लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ मतदान ही है, जिसके द्वारा हम सरकार को चुनते हैं। आने वाले समय में विधानसभा 2022 के चुनाव होना हैं, अतः आप सभी स्वतंत्र निष्पक्ष व निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान कर विधायकों का चयन करें जिससे लोकप्रिय सरकार का गठन हो सके। रैली के समापन पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ व मतदाताओं को शपथ दिलाई गयी ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हएु बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।


कार्यक्रम में रामकृपाल, प्रतिपाल, अभिषेक, शिखा, पुष्पराज, राकेश, अर्चना, संगीता, आरती, कुमकुम, सुधा, नीलम, पूजा, व सुषमा कुमारी संस्था के वरिष्ठ लिपिक श्री संतोष कुमार व मोहम्मद जीशान, सलमान, अमित, सूर्यभान, सर्वेश, रिन्की, नरेन्द्र, जीतू पी0आर0डी0 गार्ड आदि उपस्थित रहे।