*सोशल वेलफेयर कमेटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र /छात्राओं व लोगों को 20 फरवरी को मतदान के लिए दिलाई शपथ*
*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 18 वर्ष पूर्ण कर छात्र छात्राओं को मतदान करने के लिए किया जागरूक*
*नगर के श्री राम मंदिर परिसर में सोशल वेलफेयर कमेटी ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
दैनिक राष्ट्रीय त्याग औरैया,ब्यूरो
*फफूंद,औरैया।* प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी के पदाधिकारियों ने कस्बे के श्री राम मंदिर के परिसर में छात्र/ छात्राओं व लोगों को भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने और मतदान के लिए अपने आस पडोस के लोगों व मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को कस्बे के श्री राम मंदिर के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी ने छात्र छात्राओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्त्व को बताते हुए कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपनी पसंद का जन प्रतिनिधि विधायक/सांसद चुनते है जिसके आधार पर राज्यो व केंद्र की सरकारों का गठन होता है आज हर मतदाता को जागरूक होना बहुत आवश्यक है वहीँ कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा की जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वो मतदान अवश्य करें और अपने माता पिता, अपने घर के लोगों से मतदान करने के लिए अवश्य कहें इस अवसर सोशल वेलफेयर कमेटी के आये हुये पदाधिकारियों व सदस्यों को डायरेक्टर बृजेश कुमार ने धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में आये सभी लोगों से मतदान करने व करवाने के लिए अनुरोध किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, कमेटी प्रभारी श्री अखिलेश पाल, सह प्रभारी राम किशोर कठेरिया, ब्रजेश कुमार, अन्नू अग्निहोत्री, राम नारायण कुशवाहा सहित आदि लोग मौजूद रहे।