Thursday , October 31 2024

Bengaluru Bulls और U Mumba के बीच आज शाम होगी भिडंत, यहाँ जानिए आखिर कब और कहां देखें मैच

प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 78वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स  और यू मुंबा  आमने-सामने होंगे.बेंगलुरु बुल्स के लिय यह सीजन शानदार रहा है. बुल्स 14 मैचों में 8 जीत के साथ लीग में टॉप पर काबिज है. इस टीम के 46 पॉइंट हैं. हालांकि पिछले 4 में से 3 मुकाबलों में इस टीम को हार झेलनी पड़ी है.

यू मुंबा 12 मैच में 4 जीत, 3 हार और 5 टाई के बाद 36 अंक के साथ 7वें पायदान पर है. यू मुंबा ने पिछले 5 मैचों में केवल एक जीत हासिल की है.यह मुकाबला आज (26 जनवरी) शाम 07.30 बजे है.प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.