Wednesday , October 30 2024

वनडे मुकाबलों में एक बार फिर अश्विन की जगह इस ‘कुलचा’ जोड़ी को वापस देखना चाहते हैं Harbhajan

क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले चुके हरभजन सिंह ने वनडे इंटरनेशनल में भारतीय स्पिनर आर अश्विन के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीनियर गेंदबाज आर अश्विन की बजाय कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को वनडे मुकाबलों में वापस आजमाने का सुझाव दिया है. इसके पीछे हरभजन ने कई तर्क दिए हैं.

हरभजन ने कहा, ‘आर अश्विन एक चैंपियन गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब एकदिवसीय क्रिकेट में भारत को उनके विकल्प की तलाश करने का वक्त आ गया है. टीम इंडिया को शायद कोई ऐसा गेंदबाज चाहिए, जो गेंद को अंदर और बाहर ले जा सके. कुलदीप यादव एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. हम ‘कुलचा’ कॉम्बिनेशन पर वापस क्यों नहीं जाते? उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. उनकी वापसी एक अच्छी बात होगी.’

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी भारत के लिए कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी.