Wednesday , October 30 2024

इटावा गणतंत्र दिवस का पर्व मनाते हुए बसपा नेताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब को किया याद*

*गणतंत्र दिवस का पर्व मनाते हुए बसपा नेताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब को किया याद*

जसवंतनगर। गणतंत्र दिवस का पर्व मनाते हुए बसपा नेताओं ने संविधान निर्माता कौन बाबा साहब बाबा साहब, भारत भाग्य विधाता कौन बाबा साहब बाबा साहब, नारी मुक्ति दाता कौन बाबा साहब बाबा साहब के नारे लगाए।
नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित बुद्ध विहार पर एकत्रित हुए बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के बीच भंते सुमित रतन ने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आजादी आंदोलन व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान का महत्व बताया। इसी दौरान बसपा नेताओं ने बाबा साहब अमर रहें के साथ उक्त नारे भी लगाए और मौजूद लोगों को मिष्ठान वितरित किया। पार्टी नेता रविंद्र कुमार सोनू, हाशिम खान, सुघर सिंह बौद्ध, अरविंद जाटव, नागेंद्र सिंह जाटव, वीर सिंह, जेपी सिंह, विद्या प्रकाश आदि बसपाई मौजूद रहे।