Wednesday , October 30 2024

गणतंत्र दिवस के अवसर पर निरीक्षक रमेश सिंह को वीरता और बहादुरी के लिए सिल्वर मेडल और प्रशंसि पत्र मिला*

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर निरीक्षक रमेश सिंह को वीरता और बहादुरी के लिए सिल्वर मेडल और प्रशंसि पत्र मिला*

जसवंतनगर/इटावा। यहां थाना कोतवाली जसवंतनगर में तैनात रहे इंस्पेक्टर रमेश सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए प्रशंसा पत्र एवं रजत चिन्ह जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
विदित हो कि जनपद के अंतर्गत महत्वपूर्ण थानों में उनकी तैनाती रही और काफी समय तक क्राइम ब्रांच और सर्विलांस का भी काम देखा। उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि उन्होंने कभी किसी दबाव में आकर कोई फैसला नहीं लिया। उन्होंने वीरता और बहादुरी के कई कार्य किए। कई बदमाशों से मुठभेड़ करके उन्हें सही स्थान पर पहुंचाया। हत्या और लूट जैसी कई घटनाओं का सफल अनावरण भी किया। उनके उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के लिए सरकार द्वारा शौर्य के आधार पर जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इंस्पेक्टर रमेश सिंह को यह सम्मान जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने प्रदान किया।