Saturday , November 23 2024

सेवानिवृत्त शिक्षकों ने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार को किया सम्मानित*

*सेवानिवृत्त शिक्षकों ने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार को किया सम्मानित*

जसवंतनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार यादव को कोविड काल के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शाक्य के नेतृत्व में पहुंचे परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षक डॉ सुशील कुमार यादव को फूल मालाएं पहनाईं और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अधीक्षक विगत कई वर्षों से नगर के इस स्वास्थ्य केंद्र पर निर्बाध रूप से चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। वे कोरोना काल में भी एक योद्धा के समान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य कर रहे हैं इस हेतु उन्हें सम्मानित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार उन्होंने कोविड काल के दौरान सरकारी सेवाओं के माध्यम से जनहित में कार्य करने वाले कई अधिकारियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया है ताकि वे जनहित और राष्ट्रहित में अपना योगदान जारी रख सकें।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद से जुड़े पेंशनर शिक्षक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, सरदार हेत सिंह, श्यामलाल, बाबूराम, मोहम्मद आसिफ, चंद्र प्रकाश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, धर्म सिंह, सुख सागर शामिल रहे।