Saturday , November 23 2024

इटावा सैफई पीजीआई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने 73वें गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया*

*सैफई पीजीआई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने 73वें गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया*

सैफई/इटावा। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के प्रशासकीय भवन के प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने 73वें गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सुरक्षा गार्ड द्वारा दिये गये गार्ड आफ आनर का निरीक्षण किया।
अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने सभी को 73वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि देश आज हर दिशा में तरक्की कर रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक विस्तार इसका संकेत है कि आने वाले समय में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को बडे शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का यह कर्तव्य है कि वह अपने व्यवसाय की गंभीरता को समझते हुए पूरे मन से काम करें। उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को दी जा रही व्यापक चिकित्सा सुविधाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक चिकित्सा सुविधाओं को पहुॅचाना विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश को स्वतन्त्र कराने के लिए स्त्रतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की परवाह नहीं की। आज जाति-धर्म से ऊपर उठकर देशहित में सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। देश आज हर दिशा में चैमुखी विकास कर रहा है।


इस दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को फल एवं मिठाईयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियन्त्रक विजय कुमार श्रीवास्तव सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेम्बरस, चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी, व विश्वविद्यालय के स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे।