Sunday , November 24 2024

इटावा रायबरेली में जहरीली शराब पीने से महिला समेत 10 लोगों की मौत के बाद इटावा में भी पुलिस-प्रशासन सकते में

रायबरेली में जहरीली शराब पीने से महिला समेत 10 लोगों की मौत के बाद इटावा में भी पुलिस-प्रशासन सकते में हैं। बुधवार रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। कई संदिग्ध घरों और स्थानों पर पुलिस टीम ने छापेमारी की।

पुलिस और आबकारी टीम ने की छापेमारी

बता दें कि रायबरेली शराब कांड के बाद डीएम और एसपी ने पुलिस और आबकारी विभाग को अवैध देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। हालांकि चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कस रही है। बुधवार रात जसवंतनगर थाना क्षेत्र के कैस्त मलिन बस्ती में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की।

क्षेत्र में लोगों को कर रहे जागरूक

हालांकि छापेमारी के दौरान संदिग्ध घरों और स्थानों से अवैध शराब बरामद नहीं हुई। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी कमल कांत शुक्ला, आबकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार और आबकारी दरोगा विलेश यादव के साथ यह छापामार कार्रवाई की आबकारी अधिकारी कमल कांत शुक्ला ने बताया, सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब का काम किया जा रहा है, लेकिन चेकिंग के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। हम लोग ऐसे क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, जहां अवैध शराब के कारोबार किया जाता है। ताकि लोग जहरीली शराब का सेवन न कर सकें।

वहीं एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया, यह कार्रवाई इसलिए की जा रही, क्योंकि 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। इस तरह की जहरीली और अवैध शराब का कोई शिकार न हो जाए, जिसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है।