Wednesday , October 30 2024

69 साल बाद टाटा समूह के हाथ में आई एयर इंडिया की कमान, बस इस चीज़ का हैं इंतजार…

एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की कमान पूरी तरह से टाटा समूह को सौंपने की तैयारी पुरी हो चुकी है। बस इंतजार है तो आयरलैंड स्थित पट्टेदारों से अनिवार्य अनापत्ति दस्तावेजों का।

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि टाटा गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाएगी।
 अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार से एयर इंडिया की फ्लाइटें टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी।  अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया गुरुवार के बाद संपन्न हो पाएगी। नई सेवाओं के संबंध में टाटा समूह की ओर से केबिन क्रू के सदस्यों को एक मेल भी भेजा गया है।
सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद आठ अक्तूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था।  टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है।