Wednesday , October 30 2024

Maharashtra tennis tournament के लिए टाटा मोटर्स बनेगी टाइटिल स्पांसर, 31 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

टाटा मोटर्स ने टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के साथ चौथे साल भी अपनी पार्टनरशिप जारी रखी है और वह टाइटिल स्पांसर होगी। 31 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाला यह टूर्नामेंट दक्षिण एशिया का अकेला एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स) टूर्नामेंट और भारत का सबसे पुराना इंटरनेशनल स्पोर्टिंग इवेंट है।

महाराष्ट्र स्टेस लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित और राइज वर्ल्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त, आईएमजी के स्वामित्व वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को 2002-04 तक टाटा से समर्थन मिला था, जब यह चेन्नई में हुआ था।

टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रशांत सुतार ने कहा, “टूर्नामेंट ने हर साल टॉप प्लेयर्स को आकर्षित किया है और विश्व स्तरीय टेनिस के आयोजन, खेले जाने और फैन्स द्वारा फॉलो किए जाने वाले इस खेल के 25 साल के इतिहास को समेटे हुए है। ”