*बृजेश भुवनेश फिलिंग स्टेशन नवीन इंडियन आयल पैट्रोल पंप का हुआ शुभारंभ*
जसवंतनगर: इंडियन आयल के नए पेट्रोल पंप बृजेश भुवनेश फिलिंग स्टेशन का गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभारंभ हुआ। इस नवीन पेट्रोल पंप का उद्घाटन इंडियन आयल के सेल्स ऑफिसर आशीष अवस्थी एवं सन्तोष भुवनेश कोल्ड स्टोरेज के डायरेक्टर डा.भुवनेश चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। इसके बारे में डॉ. भुवनेश चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पेट्रोल पंप नगर के हाइवे पर स्थित मॉडर्न तहसील और यूनियन बैंक के मध्य स्थित है।
इस पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. भुवनेश चंद्र यादव ने विधिवत हवन पूजा अर्चना सम्पन्न कराने के बाद नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। तथा इसके उपरांत कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत वाहन में ईंधन डालकर पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर डा.भुवनेश चंद्र यादव ने कहा कि पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को सौ प्रतिशत शुद्ध व सही मात्रा में पेट्रोल और डीजल मिला करेंगे। अवगत कराते चलें कि संतोष भुवनेश फिलिंग स्टेशन हाइवे पर व संतोष भुवनेश किसान सेवा केंद्र सीएनजी पंप कचौरा बाईपास रोड जसवंतनगर में संचालित है। जो अपने symbol of accuracy की टैग लाइन के साथ क्षेत्र वासियों को सफलता पूर्वक शुद्ता की संतुष्टि देते आये हैं। अब नवीन बृजेश भुवनेश फिलिंग स्टेशन पंप पर भी ग्राहकों को पूर्ण भरोसे के साथ शुध्द पेट्रोल दिया जाएगा। पेट्रोल पंप का शुभारंभ होते ही बड़ी संख्या में ग्राहकों ने डीजल एवं पेट्रोल खरीदा। इस मौके पर विशेष रूप से शिव प्रकाश डीलर, अनिल शाक्य, सतीश तोमर, ब्रजेश राठौर, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।