अमेरिका में कोरोना की नई लहर के बीच भारी सख्ती बरती जा रही है। टीकाकरण में किसी तरह की ढीलपोल को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। बोस्टन शहर के एक अस्पताल ने एक मरीज का इसलिए हृदय प्रत्यारोपण करने से इनकार कर दिया.
अस्पताल ने अपने इस फैसले का बचाव किया है, जबकि मरीज के परिजनों ने इस पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि जब किसी की जान संकट में हो तो पहले उसे बचाया जाना चाहिए, न कि टीके के लिए दबाव डाला जाना चाहिए।
मरीज डीजे फर्ग्यूसन के परिजनों ने कहा है कि ब्रिघम एंड वुमेंस हॉस्पिटल ने उनके 31 वर्षीय पिता की हार्ट सर्जरी करने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने कोविड रोधी टीका नहीं लगवाया है।
नर्स ने कहा कि उसे कोरोना रोधी टीके के दुष्प्रभाव की भी जानकारी है। इस बीच ट्रैसी फर्ग्यूसन का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर को पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीका लगवाने के बाद मेरे बेटे की तबीयत और ज्यादा बिगड़ तो नहीं जाएगी?