*जयगुरूदेव की जन्मभूमि पर कलश स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ*
*🌹इटावा।प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की पावन जन्मभूमि खितौरा धाम जिला इटावा (उ.प्र.) में सफेद संगमरमर से निर्मित जयगुरुदेव भव्य जन्मभूमि कोठी मन्दिर खितौरा में गुरुवार को कलश स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। जयगुरुदेव जन्मभूमि कोठी मन्दिर ट्रस्ट खितौरा के प्रमुख पूज्य पंकज जी महाराज ने पूजनोपरान्त दोपहर 12 बजे मन्दिर में कलश स्थापित किया।पूजन संस्था के पुरोहित पं. मृत्युन्जय झा ने कराया।यह जानकारी ट्रस्ट के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि पूज्य पंकजजी महाराज इस समय अपने खितौरा धाम के प्रवास पर रहकर विभिन्न सेवा कार्यों की निरन्तर देख-रेख कर रहे हैं।जयगुरुदेव जन्मभूमि मन्दिर पर गणतन्त्र दिवस भी ध्वजारोहण कर उल्लास के साथ मनाया गया।*
*🌹कलश स्थापना समारोह के अवसर पर पूज्य पंकज जी महाराज ने कहा कि परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने मानव मात्र इन्सानों की भलाई, कल्याण,भौतिक उन्नति और आत्मिक उत्थान के लिये आजीवन मेहनत किया।उन्होंने करोड़ों करोड़ लोगों को भगवत भजन में लगाया।बाबा जयगुरुदेव की शिक्षा नितान्त व्यवहारिक और अनुकरणीय है।वह सबको यही बताते थे कि अपना खेती,दुकान व दफ्तर का काम मेहनत ईमानदारी सच्चाई के साथ करो।बाल बच्चों की सेवा खिदमत प्यार मुहब्बत के साथ करने के बाद कुछ भगवान का भजन,खुदा की इबादत कर लो।इस शरीर को उन्होंने असली हरि मन्दिर बताया और कहा कि इसी मानव मन्दिर में खुदा की आवाज कलमा और आवाजें उतर रही हैं।आकाशवाणी गुंजारवान हैं।जीवात्मा के कुदरती कानों में वह अखण्ड कीर्तन सुन सकते हैं।इसका भेद कोई महापुरुष ही बता सकता है।*
*🌹पूज्य पंकज जी महाराज ने आह्वान किया कि आज के दिन हम सभी प्रेमियों को यह संकल्प लेना चाहिये कि गुरु महाराज हमारे अन्दर ऐसी शक्ति दीजिये,क्षमता पैदा कीजिये कि हम आपकी संगत रूपी बगिया को हरा भरा करने के लिये निरन्तर सिचाई करते रहें।तन, मन,धन की सेवा के द्वारा जन जागरण करके अच्छे समाज के निर्माण कार्य में भागीदार बनें।*
*🌹इस अवसर पर संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव,प्रबन्धक संतराम चौधरी,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल सिंह,राष्ट्रीय उपदेशक राजेश जी,इं.पार्वती मील,पूर्व प्रधान सुनील कुमार, डा.राजेन्द्र प्रसाद,देवनाथ पाल, रमेश सिंह,राम छवीले व विष्णु सोनी मौजूद रहे।