Monday , November 25 2024

औरैया,डग्गामारी टेम्पू को बंद किये जाने को लेकर किया धरना प्रदर्शन

औरैया,डग्गामारी टेम्पू को बंद किये जाने को लेकर किया धरना प्रदर्शन

*अछल्दा,औरैया।* कस्वा के निजी नेशनल मोटर यूनियन ने किशनी अयाना मार्ग पर बिना परमिट के अवैध रूप से टेम्पू चलाये जा रहे है जिसको बन्द कराए जाने को लेकर कस्वा के निजी बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। मोटर यूनियन के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि किशनी ,अछल्दा बाया फफूंद अयाना तक मेरा स्थाई परमिट है जिसका 7000 रुपये टेक्स राजस्व के रुप मैं जमा करते है किन्तू कई दिनों से फफूंद से अछल्दा व बिधूना तक अवैध रुप से टेम्पू व ऑटो चल रहे है जो लोकल होने के कारण बस स्टैंड पर लगीं बस के आगे पीछे लगाकर जबरजस्ती सावरिया भरकर अभद्रता का व्यवहार करके हम दोनों यूनियन के स्टाफ के बसों को परेशान करते है, जिससे आये दिन बस स्टाफ को अपमान का सामना करना पड़ता है, साथ ही साथ राजस्व के रूप मे प्रति बस 7000 रुपये जमा करने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा गई हैं, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी किन्तु पुलिस अधीक्षक के आदेश के वावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिसको लेकर हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसमे चुन्नू यादव, विमलेश कुमार, अनिल शर्मा, सुदेश शर्मा, दीपू तिवारी व आयुबखाँन आदि लोगों ने धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता