Saturday , November 23 2024

इटावा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अर्न्तगत मतदान कार्मिको  के प्रथम दिवस को 06 पीठासीन अधिकारी एवं 14 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।

इटावा 27 जनवरी 2022- प्र0 मुख्य विकास अधिकारी दीन दयाल ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अर्न्तगत मतदान कार्मिको  के प्रथम दिवस को 06 पीठासीन अधिकारी एवं 14 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी आषुतोष षर्मा, संजीव कुमार धीर रिम्स सैफई ,अरूण कुमार,रवि षंकर खण्ड षिक्षा अधिकारी चकरनगर, कमलेष कुमार प्रकाष इण्टर कालेज भरथना, मनीष कुमार सविता खण्ड षिक्षा अधिकारी महेबा विभाग अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार मतदान अधिकारी प्रथम अधिषासी अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम कार्यालय के दिनेष चन्द्र,जय नारायन,उदयवीर सिंह,संतोष सिंह,नरेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह कुषवाहा,तेज सिंह,थान सिंह,वीरेन्द्र कुमार सिंह तोमर, प्रदीप सिंह खण्ड षिक्षा अधिकारी ताखा,योगेष कुमार खण्ड षिक्षाधिकारी चकरनगर, अरविन्द कुमार खण्ड षिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर, आनन्द प्रकाष, अभिषेक यादव खण्ड षिक्षा अधिकारी महेबा कार्यालय के अनुपस्थित पाये गये।
उन्होने उक्त अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देषित किया है कि वह आगामी प्रषिक्षण दिवसों 28 एवं 29 जनवरी को प्रषिक्षण प्राप्त करना सुनिष्चित करें। अन्यथा प्रषिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
—————-