Saturday , November 23 2024

जसवंतनगर। कचौरा बाईपास पर खाईनुमा गड्ढों को लेकर हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर को स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और दो दिन बाद ही ये गड्ढे मिट्टी से भर दिए गए।

 

जसवंतनगर। कचौरा बाईपास पर खाईनुमा गड्ढों को लेकर हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर को स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और दो दिन बाद ही ये गड्ढे मिट्टी से भर दिए गए।
विदित हो कि मॉडर्न तहसील के सामने कचौरा बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर खाई नुमा गड्डे होने के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार होते थे। कई बार बड़े वाहन भी इन गड्ढों में पलट गए। छोटी मोटी घटनाएं तो लगातार होती रहती थीं। स्थानीय अधिकारियों का भी आना जाना कभी कबार इस बाईपास से होता था इसके बावजूद कई सालों से गड्ढे यूं ही बढ़ते जा रहे थे और घटनाएं भी बढ़ रहीं थी।
दो दिन पूर्व ही हमारे संवाददाता ने जब इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों से बात करते हुए खबर प्रकाशित की तो प्रशासन ने शीघ्र ही संज्ञान लिया। गणतंत्र दिवस के बाद शुक्रवार को कच्ची मिट्टी डालकर गड्ढों को समतल करने का काम दिनभर जारी रहा। सायं 5 बजे तक तक करीब डेढ़ दर्जन गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया था।