Saturday , November 23 2024

बजट से पहले शेयर बाजार में आई बहार, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 712 अंक चढ़ा व निफ्टी का रहा ये हाल

बजट से पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी मजबूती है।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 700 अंक बढ़कर 57,990 पर पहुंच गया है।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 220 अंक ऊपर 17320 के आसपास कारोबार कर रहा है।

आज लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 264.37 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि आखिरी कारोबारी सेशन में शुक्रवार को यह 261.23 लाख करोड़ रुपए था।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 712.61 अंक या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 57,912.84 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 216.95 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,318.90 पर आ गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक समीक्षा 2021-22 पेश करेंगी।

आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एनटीपीसी, ब्रिटानिला, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैक, एलएंडटी, सुजलॉन और एनटीपीसी जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।

इस आईपीओ का साइज 680 करोड़ रुपये है और यह 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। निफ्टी के मिडकैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।