*पोलिंग पार्टियों के वाहन को नुमाइश मैदान से ही रवाना किया जाए मंडी परिसर को चुनावी कार्यो से मुक्त रखा जाए- संतोष सिंह चौहान*
*इटावा* नवीन मंडी परिसर को जिला प्रशासन द्वारा 10 फरवरी से 11 मार्च तक के लिए चुनाव कार्य के लिए अधिकृत किया गया है जिसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित मंडी समिति सचिव प्रतिनिधि को सौंपा।
*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल* के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप,सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह,फल मंडी के अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन उर्फ कल्लू के साथ युवा नगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता,महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया।
*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान एवं नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप के नेतृत्व में* नवीन मंडी परिसर में व्यापार करने वाले व्यापारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन मंडी सचिव प्रतिनिधि निरीक्षक शिव प्रसाद को सौंपा जिसके माध्यम से मांग की गई है कि मंडी परिसर में चुनाव कार्य होने से व्यापार चौपट हो जाता है किसानों की सब्जी फल आदि बिक्री का कोई माध्यम नहीं बचता है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है,वहीं व्यापारी भी बेरोजगार हो जाता है साथ ही बाजार में आम आदमी को मिलने वाली सब्जी फल आदि के दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं।इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को चाहिए कि पूर्व की भांति चुनाव में जाने बाली पोलिंग पार्टियों के वाहन को नुमाइश मैदान से ही रवाना किया जाए मंडी परिसर को चुनावी कार्यो से मुक्त रखा जाए।
*इस अवसर पर* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री शैलेश जैन,युवा प्रदेश संगठन मंत्री अब्दुल जब्बार राईन,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीके वर्मा,जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ बर्मा,युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी,जिला महामंत्री रिंकू यादव,नगर महामंत्री रमेश यादव, महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा,फल मंडी अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन उर्फ कल्लू,दलवीर सिंह राठौर रवि कांत शाक्य व स्वप्निल चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे