Saturday , November 23 2024

चेन्नई सुपर किंग्स का ड्वेन ब्रावो को रिटेन करने का फैसला क्या सच में हैं सही ? BPL में दिखा ऐसा अंदाज़

चेन्नई सुपर किंग्स की ड्वेन ब्रावो  को रिटेन करने वाली चाल कामयाब दिख रही है.कैरेबियाई ऑलराउंडर, जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा टी20 खेलने का तजुर्बा हासिल है, उसने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गेंद से गर्दा मचा रखा है.

उम्र ढलान पर है पर परफॉर्मेन्स है कि कमजोर पड़ने को तैयार ही नहीं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग  में ब्रावो अपनी टीम फॉर्च्यून बारीशल के लिए तो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ही.

मुकाबले में ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम फॉर्च्यून बारीशल 6 रन से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. ब्रावो इस मैच में थोड़े महंगे जरूर रहे पर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.

 इस दौरान 30 रन पर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. गेंदबाजी के इन आंकड़ों के साथ वो अपनी टीम के तो हाईएस्ट विकेटटेकर हैं ही साथ ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच तीसरे नंबर पर हैं.

बल्ले से कमाल करने वाले शाकिब ने बतौर कप्तान गेंद से भी अपनी टीम फॉर्च्यून को फ्रंट से लीड किया और ब्रावो के साथ मिलकर खुलना टाइगर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. वो 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सके.