Saturday , November 23 2024

साल 2018 में आज ही के दिन पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने हासिल किया था ये मुकाम

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है जहां उसका सामना इंग्लैंड की टीम से होगा।

भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करते हुए लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। और एक बार फिर यश धूल की कप्तानी वाली भारतीय टीम से उम्मीद जग गई है ।

3 फरवरी 2018 को पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल जीता था। भारतीय टीम की ओर से फाइनल मुकाबले में मनजोत कालरा ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी तो वही पृथ्वी शॉ ने 29 रनों की पारी खेली थी .

अब एक बार फिर से अंडर-19 टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और दिल्ली के रहने वाले यश धूल की कप्तानी में भारतीय टीम से एक बार फिर अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने की उम्मीद लग गई है और उम्मीद के मुताबिक इस युवा भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया है।