Sunday , November 24 2024

इटावा भारी बहुमत से जिताकर पुनः योगी जी की सरकार बनाएं – संजीव राजपूत

*भारी बहुमत से जिताकर पुनः योगी जी की सरकार बनाएं – संजीव राजपूत*

*भाजपा इटावा विधानसभा संचालन समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष ने दिये जीत के मंत्र*

*इटावा।* भारतीय जनता पार्टी इटावा विधान सभा संचालन समिति की बैठक भाजपा प्रत्याशी विधायक सरिता भदौरिया आवास चुनाव कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
*बैठक* को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत बहुत पहले से शुरू कर दी थी जिसके तहत जन विश्वास यात्राओं के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सब ने किया अब चुनावी बिगुल फुक चुका है और हमारा सब का कर्तव्य है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर पुनः योगी जी की सरकार बनाएं जिसके लिए हम सबको अपने-अपने बूथ स्तर पर क्षेत्रीय प्रमुखों के साथ बैठक कर वोट निकालने,वोट पड़वाने की रूपरेखा अभी से तैयार करनी है।उन्होंने कहा कि समय ज्यादा नहीं है जो जिस क्षेत्र का सेक्टर प्रमुख बूथ प्रमुख है वह अपने क्षेत्र में जन संपर्क करें जहां जिस नेता की आवश्यकता हो उसको चुनाव कार्यालय पर आकर ले जाकर घर घर जनसंपर्क का कार्य करें।
*वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने कहा* कि घर-घर संपर्क अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर घर जाएंगे और लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देकर वोट मांगेंगे तथा पूरी हुई हर आस,घर-घर हुआ विकास का पंपलेट भी बाटेंगे।
*पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.रमाकांत शर्मा ने कहा* कि हमारी प्रदेश व केंद्र की सरकार ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था उसको साकार किया है जिससे सभी धर्मों के लोगों में राष्ट्रवादी विचार धारा का संचार हुआ है,हमारी सरकार ने सभी धर्मों के लोगों के लिए समान रूप से सरकार की योजना चलाई हैं जिससे देश की अखंडता को मजबूती प्रदान हुई है।
*इस अवसर पर* जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल,विवेक भदौरिया,जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,अन्नू गुप्ता, प्रशान्त राव चौबे,विधानसभा संयोजक प्रमोद शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता,गजेंद्र मिश्रा,रमेश राजपूत,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, *इकदिल चेयरमैन सौरभ दीक्षित* राहुल राजपूत,हरि नारायण बाजपेई, विस्तारक सौरव सिंह,राजेश कुमार त्रिपाठी,विवेक रंजन गुप्ता,अशोक चौहान,व्यापारी नेता अनंत अग्रवाल, कल्याण सिंह कुशवाहा,जितेंद्र भदोरिया,दिलीप मिश्रा,सत्येंद्र राजपूत, बिरला शाक्य,डॉक्टर ज्योति वर्मा, जितेंद्र जैन,विकास भदोरिया,ओम रतन कश्यप,मुनेष बघेल,अरुणेश दीक्षित,मोनू चौहान,अंकित सैनी,बाशू चौधरी व रईसुद्दीन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे