Friday , November 22 2024

मौसम विभाग ने इन राज्यों में 29 जुलाई तक भारी बारिश की दी चेतावनी, देखें अपने शहर का हाल

हिमाचल प्रदेश में मौसम आगामी चार दिनों तक कहर बरपाएगा. मौसम विभागने 29 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश  का पूर्वानुमान है.

सोमवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. शिमला में सुबह से ही धुंध छाई रही. लोग लाइटें जलाकर वाहन चलाते हुए नजर आए.

प्रदेश के राजस्व विभाग के विशेष सचिव सुदेश मोक्टा के अनुसार इस मॉनसून सीजन में हिमाचल में अब तक 196 लोगों की मौत हुई है. मौसम के कहर से 381 मवेशियों जान गई है.

सोमवार को प्रदेश में 32 संपर्क मार्ग बाधित थे और सिरमौर जिले के शिलाई में एनएच 707 आवाजाही के लिए बंद पड़ा है. प्रदेशभर में 55 ट्रांसफार्मर भी ठप है. कई स्थानों पर बिजली,पानी और यातायत सेवाएं बाधित हुई हैं.