अरून दुवे

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी के नजदीक बुधवार की सुबह करीब पौने पांच बजे अपलाइन पर कानपुर से इटावा की तरफ जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रैन की चपेट में आने से त्रिरपुरेश उर्फ सोनू 37 पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला कल्याण नगर कस्बा भरथना की मौत हो गई,घटना के दौरान आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाइन पार करने के दौरान युवक ट्रैन की चपेट में आ गया।मृतक अपने पीछे पत्नी शिखा व दो नाबालिग बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गया। घटना की सूचना पर जीआरपी कर्मियों द्वारा  मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।

फ़ोटो

मृतक  त्रिरपुरेश सोनू की फ़ाइल फ़ोटो

By Editor