Sunday , November 24 2024

भरथना विक्टर पब्लिक स्कूल  में वसन्त पंचमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया ।

भरथना

विक्टर पब्लिक स्कूल  में वसन्त पंचमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया ।   सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर विद्या ,विवेक एवं सदबुद्धि के आशीर्वाद की याचना की।

विद्यालय में आयोजित समारोह में डायरेक्टर इन्दु सिंह व प्रधानाचार्या अल्पना केसरवानी ने सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह पर्व हम सभी शिक्षार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,इस दिन पीले वस्त्र धारण करके, पीले फलों को मां सरस्वती को अर्पण करते हैं क्योंकि पीला रंग शुभता, मानसिक शुचिता एवं विवेक का द्योतक है।यह त्योहार माघ शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है ,इस दिन मां सरस्वती ने प्रकट होकर पूरी सृष्टि को वाणी का दान दिया था।

इस दौरान विद्यालय के ट्रस्टी रजत सिंह एवं  उद्धव सिंह ने उपस्थित रह कर सभी को शुभकामनाएं दी एवं बताया कि यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन के लिए भी मनाया जाता है।

इस मौके पर ऊषा, अनीता, आरती, पूनम, यामिनी, प्रखर,पलक, महेंद्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

फ़ोटो