Tuesday , October 29 2024

कानपुर भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के किए विकास कार्य-महेश त्रिवेदी

भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के किए विकास कार्य-महेश त्रिवेदी
कानपुर।किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र त्रिवेदी ने रविवार को अपनी विधानसभा अन्तर्गत निराला नगर, बर्रा, जूही लाल कालोनी में सघन जनसंपर्क किया, गोबिन्द नगर मे कायस्थ समाज के कार्यक्रम में भाग लिया।
जूही लाल कालोनी के सेंट्रल पार्क व दुर्गा पार्क मे क्षेत्रीय जनता द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में प्रत्याशी महेश त्रिवेदी जैसे ही पहुचे यहां बडी तादाद मे मौजूद नौजवानों ने जय महेश-तय महेश के गगन भेदी नारो तो क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।मौजूद बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्होने डबल इंजन की सरकारों द्वारा विगत पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों को रखा।उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बिना किसी जाति-धर्म के विकास की गाथा लिखी है,हिन्दु मुस्लिम सभी को बिना किसी भेदभाव के निशुल्क राशन, घर,गैस चूल्हे एवं बिजली का कनेक्शन मुहैय्या कराए गए है।उन्होने जब यहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से पूछा कि क्या सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं मे आपके साथ कोई भेदभाव होता है तो सभी ने नही मे उत्तर दिया।श्री त्रिवेदी ने कहा कि किसी भी सरकार का पहला धर्म है कि वह बिना किसी राग -द्वेष के जनता का कल्याण करे।भाजपा सरकारे इसमे सोलह नही बल्कि पूरे सौ आने खरी उतरी है।इसके पश्चात श्री त्रिवेदी ने गोबिन्द नगर स्थित कायस्थ धर्मशाला में आयोजित कायस्थ समाज की बैठक में भाग लिया।यहां कायस्थ समाज ने उनको पूर्ण समर्थन का वादा किया।
जनसंपर्क मे उनके साथ प्रकाश वीर आर्य, शम्मी भल्ला, असीम बाजपेयी, अखिलेश अवस्थी, रोहन कपूर,राजेश श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला आदि थहे।