Saturday , November 23 2024

जसवंतनगर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन

जसवंतनगर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव ने यहां भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार ने पिछले वर्षों में जो विकास कार्य किए हैं । उन्हीं के दम पर हम उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी करेंगे। इस हॉट सीट पर कार्यकर्ताओं को मेहनत कर जीत हासिल करना है।

यहां भाजपा प्रत्याशी विवेक शाक्य के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर गांव – गली में महिलाओं व नौजवानों की टोलियां घर घर जाकर मतदाताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी एवं विकास कार्यों के बारे में केवल जानकारी दे दें तो मतदाता भाजपा के अलावा किसी अन्य को वोट नहीं देगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला गैस योजना, विश्वनाथ कॉरिडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, किसान सम्मान निधि योजना, निशुल्क राशन योजना आदि ऐसी योजनाएं हैं ।जिनके द्वारा सरकार ने गरीबों का बड़े पैमाने पर कल्याण किया है। इसके अलावा सुशासन प्रदेश में सरकार बनाने की राह भी प्रशस्त करेगा।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए जन कल्याणकारी कार्यों की चर्चाएं मतदाताओं के बीच जरूर करते रहें हमारी सरकारें जन कल्याणकारी व विकास कार्यों के साथ-साथ अपनी संस्कृति व सभ्यता की रक्षा भी कर रही हैं। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत प्रशांत राव चौबे, विजय रेपुरिया, चंद्रदेव यादव, अन्नू गुप्ता ,सुबोध तिवारी, शिव किशोर धनगर, डॉ राज बहादुर यादव, गोविंद शर्मा, अजय बिंदु यादव, अनिल राजपूत, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, राजेंद्र सिंह चौहान, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, रविंद्र गुप्ता आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया।

फ़ोटो- जसवंत नगर में विधानसभा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करती केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव।

: जसवंतनगर । क्षेत्र के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में छुआ छूत के कारण दूध डेरी वालों ने दलित महिला से भैंस का दूध खरीदना बन्द कर दिया है। । इस संबंध में महिला ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की है।

विवरण के अनुसार ग्राम खेड़ा बुजुर्ग की रहने वाली पशु पालक महिला सोनम वाल्मिक ने इस संबंध में बताया कि वह बाल्मिक समाज की गरीब भूमिहीन मेला है तथा भैंस पाल कर उसका दूध बेच कर अपने परिवार का गुजारा करती है लगभग 15 दिन पहले पहले छुआछूत एवं दलित विरोधी मानसिकता के कारण डेरी वालों तथा दूधियों ने 15 दिन पहले उससे दूध लेना बंद कर दिया है और कहा है कि आप लोग मेहतर जाति के हो इसलिए हम आपका दूध नहीं खरीद सकते। महिला ने बताया कि इस संबंध में उसने उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को शिकायती पत्र भेजा है।