प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में आयोजित जन चौपाल को वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. पहले उन्हें बिजनौर में आयोजित जन चौपाल में शामिल होना था.
समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. यह पानी नकली समाजवादियों के परिवार और उनके करीबियों के घरों में ठहरा हुआ था.
उन्होंने कहा कि नकली समाजवादियों को सामान्य लोगों की प्यास. गरीबों की प्यास से मतलब नहीं रहा. वो केवल अपनी प्यास बुझाते रहे. वो केवल अपनी और अपने करीबियों और उनकी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे.
उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने प्रोजेक्ट को लटकाकर कमाई की जाती थी. इससे लालफीताशाही और लेटलतीफा को ताकत मिलती ती. उन्होंने अब हर गरीब को घर मिलता है. घर देते समय किसी की जाति और पंथ नहीं पूछा जाता है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में किसानों की बेहतरी के लिए कई काम किए हैं. उन्होंने अपने भाषण में गोरखपुर के खाद कारखाने और बिजनौर में बनने वाले महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज का जिक्र किया.