Wednesday , October 30 2024

Urmila Matondkar ने SRK का किया सपोर्ट कहा-“थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं”

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया. लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया. राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने सुर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि दी और उनके लिए दुआ भी पढ़ी और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं.

कई लोगों को शाहरुख का लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ना रास नहीं आया, जिस पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. शाहरुख ने हाथ फैलाकर पहले लता मंगेशकर के लिए दुआ मांगी, फिर मास्क हटाकर फूंकते हैं.

उर्मिला मातोंडकर ने शाहरुख का पक्ष लेते एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं. इस सभ्यता, संस्कृति को #भारत कहते हैं. प्रधानमंत्री जी की फ़ोटो तो लगा रखी हैं, उनसे कुछ सीखा होता. भारत मां की अनमोल बेटी का गाना सुनें “ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान” आज का दिन तो छोड़ देते.’