Friday , November 22 2024

इटावा डाक विभाग रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए दे रहा है प्लास्टिक कोटेड लिफाफे

इटावा- रक्षाबंधन पर बहिन के प्यार को “राखी” के रूप में भाई तक सुरक्षित पहुँचाने के लिए डाक विभाग मुफ्त में महिलाओं को दे रहा स्पेशल वाटर प्रूफ प्लास्टिक कोटेड लिफाफे,
बड़ी संख्या में महिलाएं डाक विभाग की मुफ्त लिफाफे की स्कीम का उठा रही फायदा जिस लिफाफे की कीमत पहले 10 ₹ हुआ करती थी वह अब सरकार के प्रयास के बाद डाक विभाग के द्वारा मुफ्त में महिलाओं को दिया जा रहा है
डाक अधीक्षक त्रिभुवन प्रताप सिंह के अनुसार अभी तक राखी के लिए 1 हज़ार से अधिक स्पेशल लिफाफे मुफ्त में बाटे जा चुके है वही अन्य जनपदों से बाहर से बड़ी संख्या में प्रतिदिन लिफाफे आ रहे है प्रतिदिन 100 से अधिक राखी के लिफाफों का हो रहा वितरण आने वाले रविवार रक्षा बंधन के दिन भी होगा राखी का वितरण,
डाक अधीक्षक ने इटावा में महिलाओं से डाक खाने से मुफ्त बट रहे राखी स्पेशल लिफाफे को लेने के लिए अपील की,