Saturday , November 23 2024

इटावा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन का प्रयास*

*शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन का प्रयास*

*मैं तो वोट डालने जाउंगी, चाहे लोग बोलिया बोले*

*स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक कर रही है। लोगों में गीत- संगीत, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पेंटिंग आदि के माध्यम से आमजन में आत्मविश्वास जागृत कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस प्रयास का स्थलीय निरीक्षण श्रुति सिंह जिलाधिकारी ने किया। इस दौरान विकास खंड बढपुरा के कांधनी कम्पोजिट विद्यालय एवं जसवंत नगर के मलाजनी में ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने सभी मतदाताओं को बिना लालच, दबाव, पक्षपात या स्वार्थ के मतदान करना का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने आठो ब्लॉक के समूह की महिलाओं से ऑनलाइन संवाद स्थापित किया। जनपद में वोटिंग प्रतिशत 95 से ऊपर कराने में सहयोग करने की अपीलकी।
संतोष कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समूह की महिलाएं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगी है। निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने प्रशासन चुस्त दुरुस्त है, मतदाता निर्भीक हो कर मतदान के दिन मतदान करने जाए।
बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने समूह की महिलाओं द्वारा जनपद भर में किये जा रहे कार्यक्रमों की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि शत प्रतिशत मतदान हो।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडेय और प्रवीण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक डॉ नंदकिशोर साह ने किया।
महिलाओं ने आकर्षक रंगोली और मतदाताओं को प्रेरित करने वाले पोस्टर बनाई, जिसकी जिलाधिकारी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। आईपीआरपी वंदना, रीमा, रूबी ने मतदाताओं को जागरूक करने वाली गीत गाई। इससे सभी महिलाए झूमने लगी। “मैं तो वोट डालने जाउंगी, चाहे लोग बोलिया बोले।” वही सहायक अध्यापिका शशिप्रभा, रीता, सरोजा देवी ने भी गीत से सबको प्रेरित कर दिया।
मौके पर जिला मिशन प्रबंधक सूर्य नारायण पांडेय, संतोष कुशवाहा, जितेश श्रीवास्तव, बीडीओ मनू लाल यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य अहसान अहमद व राबिया बेगम, सहायक अध्यापक विष्णु सिंह, नीरज कुमार, संध्या तोमर, लतिशा गुप्ता, अमित कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सौरभ पांडेय, रिंकू बाबू, दशरथ सिंह, रीनू, ज्योति, आईपीआरपी स्तुति, नीलम, सरिता, संध्या मौके पर मौजूद रही। कार्यक्रम के उपरांत समूह की महिलाओं और स्कूल के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है।