प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। सांसद सुब्रत पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों एवं जिला पंचायत द्वारा कराये जाने वाले कार्यों हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु आयोजित बैठक में जिला पंचायत, राज्य वित्त एवं 15वें वित्त के अनुरूप विभिन्न विकास खण्डों में उपलब्ध बजट के सापेक्ष 25 अगस्त तक कार्ययोजना हर हाल में तैयार करते हुए प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ब्लॉक प्रमुखों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से ग्रामों में कराये जा सकने वाले जन उपयोगी कार्यों के संबंध में सुझाव लिए एवं कल अपने अपने क्षेत्रों से प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा भी सभी को अवगत कराया गया कि जन उपयोगी कार्यों को शामिल कर कार्य योजना तैयार की जाए जिससे ब्लॉक के प्रत्येक क्षेत्र को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां पहले कोई कार्य पूर्व में नहीं हुए हैं अथवा जो नदी किनारे अथवा दूरगामी क्षेत्र हैं उन क्षेत्रों हेतु विकास के पद को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न ग्रामों में पेयजल योजनाओं के तहत बनाई गई पाइप पेयजल योजनाओं के नियमित संचालन हेतु भी बिंदु कार योजना में सम्मिलित किए जाएं।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा नरेन्द्र राजपूत, समस्त ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व जे0ई0 उपस्थित रहे।