Sunday , November 24 2024

जसवंतनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चालू किए गए दिव्यांगों तथा 80 साल से ऊपर वालों को घर-घर जाकर पोस्टल मतदान कराया गया जिसके लिए विभिन्न पोलिंग पार्टियां बनाई गई थी

जसवंतनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चालू किए गए दिव्यांगों तथा 80 साल से ऊपर वालों को घर-घर जाकर पोस्टल मतदान कराया गया जिसके लिए विभिन्न पोलिंग पार्टियां बनाई गई थी

जसवंतनगर तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया विधानसभा जसवंत नगर में कुल कुल 26 पोलिंग पार्टियां बनाई गई थी जिसमें नायब तहसीलदार अविनाश कुमार , क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह ,प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलरई विनय कुमार सिंह, अरुण तेवतिया को लगाया गया था विधानसभा में कुल 80 दिव्यांग, तथा 300 महिला पुरूष जिनकी उम्र 80 से ऊपर से थी उनको पोस्टल मतदान करना था बुधवार की सुबह बलरई क्षेत्र के ग्राम गुराहा, नगला तौर, नगला सलहदी,सरामई, गड़ी रामधन पीहरपुर ,दोदुआ गोपालपुर तथा जसवंत नगर क्षेत्र के ग्राम सिसहाट तथा कस्बे के मोहल्ला जेन मोहल्ला आदि में पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान कराया गया