*औरैया,कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर बिना पौधे रोपे वन विभाग ने बना दिए सैकड़ो ट्री गार्ड*
*घटिया ईंट व घटिया निर्माण को छुपाने के लिए कर दी रंगाई पुताई*
*कंचौसी,औरैया।* कैनाल रोड कंचौसी दिवियापुर 9 किलोमीटर दूरी के बीच वन विभाग के अछल्दा अजीतमल रेंज सीमा पर विभाग द्वारा पिछले कई सप्ताह से पौधे विहीन ट्री गार्ड बडी संख्या मे बनाये जा रहे है इसी तरह ईट के घेरूये अन्य रोड पर बनाये जाने की खबर है जिस पर बडी धन राशि खर्च की जा रही है ये ट्री गार्ड जिस जगह बनाये गये है, वहां पिछले महीनो मे कोई पौधे नही लगाये गये। एक ट्री गार्ड के निर्माण पर सात सौ रुपये से अधिक खर्च आया है। जिनका निर्माण ठेकेदारो के माध्यम से हो रहा है, फिर भी इसमे दोयम दर्जे की ईट व मौरंग की जगह बालू से निर्माण के बाद अच्छा दिखाई दे , इस कारण लाल और सफेद रंग से रंगने के बाद कुछ जगह विभाग का चिन्ह बना है।
यह ट्री गार्ड जिस समय बनाये जा रहे है तब न पौधे रोपने का समय है और न ही हाल के महीनो मे बरसात शुरू होने के आसार हैं, और जिस समय इनमे पौधे लगाए जायेगे तब तक ये ट्री गार्ड कितने सुरक्षित रहेगे। इस पर सभी चुप है। इन ट्री गार्डो का निर्माण रजिस्टर्ड ठेकेदारो के माध्यम से होने की जानकारी देते हुये रेंजर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इनमे दो मीटर ऊचे पौधे लगाने के साथ बाहर से पौधे मगाये जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन कब रोपे जायेगे यह निश्चित नही।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद