Monday , November 25 2024

गांव करीमगंज में बुखार ने पसारे पैर

बिछवां/मैनपुरी-  विकासखंड मैनपुरी के गांव करीमगंज में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुखार ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। 1 दर्जन से अधिक घरों में लोग चारपाई ऊपर लेटे हैं। पिछले वर्ष दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत बुखार की चपेट में आने से हुई थी। ग्रामीणों को वैसा ही भय सताने लगा। आनन-फानन में प्रशासन ने भी गांव में टीम भेजकर जांच कराई। साथ ही दवाइयों को वितरण करना शुरू कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया। 73 मरीज देखे गए 25 कोविड-19 सैंपल कराई गई। तीन मरीजों की सीवीसी और 5 मई मरीजों का मलेरिया टेस्ट किया गया। टीम में डॉ शांतनु कुमार, मनीष, अंबुज, एलटी जितेंद्र कुमार शाक्य के साथ रामायण प्रशांत पांडे, प्रवीण, पंकज, पवन आदि लोग उपस्थित रहे। साथ ही एसीएमओ ने गांव में पहुंचकर कूलर के पानी को भी चेक कराया। आशा सीमा को निर्देश दिए कि किसी भी घर में ठहरा हुआ पानी नहीं मिलना चाहिए। मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों के लारवा को भी चेक किया। इसमें डॉक्टर विजय कुमार, विवेक सागर, रवि पालीवाल, हरिशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।