Tuesday , October 29 2024

जसवंतनगर । विधानसभा चुनावों के लिए आयोग की तैयारियां पूरे जोरों पर।

जसवंतनगर । विधानसभा चुनावों के लिए आयोग की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं इसी क्रम में तहसील सभागार में बी एल ओ को मतदाता सूचियां एवं मतदाताओं को वितरण करने के लिए मतदाता पर्चियां प्रदान की गई।

बताते हैं कि मतदान से पहले प्रत्येक मतदाता को उसके निवास पर बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां पहुंचाया जाना है इसके लिए क्षेत्र के सभी बीएलओ को तहसील सभागार में बुलाया गया था तथा तहसील कर्मियों ने उन्हें मतदाता सूचियों के साथ मतदाता पर्चियां सौंपी।

शनिवार सुबह से ही तहसील सभागार में बीएलओ की भीड़ लगी रही तथा विभिन्न क्षेत्रों के बीएलओ अपने-अपने बूथ के मतदाताओं की पर्चियां तहसील से प्राप्त कर अपने अपने गांव की ओर रवाना होते देखे गए ।

फ़ोटो- जसवंत नगर के तहसील सभागार में मतदाता पर्चियां प्राप्त करते बीएलओ।