भारत में लगातार कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 44,877 मामले सामने आए हैं और 684 लोगों की मौत हो गई।
इस दौरान 684 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 5.37 लाख (5,37,045) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.15 लाख( 4,15,85,711) रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब दैनिक संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत है। कल के मुकाबले इसमें मामूली कमी है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी 4.46 प्रतिशत रह गया है।
पिछले 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 591 लोग बीमारी से ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में बीमारी से देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 41585711 पहुंच गई है।
केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,184 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 4,359 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3,202 मामलों के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।