Wednesday , October 30 2024

आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए 11.50 करोड़ में बिका इंग्लैंड का धाकड़ खिलाडी लायम लिविंगस्टोन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की दूसरे और आख़िरी दिन की नीलामी शुरू हो गई है.पहले दिन जहां विदेशी ख़िलाड़ियों से ज़्यादा देसी ख़िलाड़ी चमके तो इससे उलट दूसरे दिन विदेशी ख़िलाड़ियों का दबदबा रहा.

इंग्लिश क्रिकेटर लायम लिविंगस्टोन दूसरे दिन में अब तक सबसे महंगे ख़िलाड़ी बन गए हैं. लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने साढ़े 11 करोड़ रुपये में ख़रीदा. लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल करने के बाद पंजाब ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर ख़िलाड़ी ओडियन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

दूसरे दिन की शुरुआत दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर एडन माक्रम से हुई, जिन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा. भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये में ख़रीदा.

इंग्लिश क्रिकेटर लायम लिविंगस्टोन के लिए भी जमकर बोली लगी. इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ लिविंगस्टोन को ख़रीदने के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच होड़ लगी लेकिन आख़िर में उन्हें पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा.