Wednesday , October 30 2024

Nokia G21 स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसके फीचर्स

Nokia की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने Nokia G21 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Nokia G20 की तुलना में G सीरीज में नई फीचर्स से लैस आता है।

स्मार्टफोन की लॉन्चिंग नोकिया वायर्ड हेडफ़ोन के साथ 40 मिमी ड्राइवर, सॉफ्ट ओवर-ईयर कुशन और एक फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ किया गया है। कीमत की बात करें तो लेटेस्ट Nokia G21 की कीमत €170  है।

Nokia G21 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। जिसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

नोकिया का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले, 720p+ रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट भी है।  यूजर्स को बॉक्स में 10W का एडॉप्टर भी मिलेगा।

स्मार्टफोन Android 12 से लैस है। इसके अलावा इसे तीन साल के सिक्योरिटी पैच के साथ Android 12 और 13 सहित दो OS अपग्रेड प्राप्त होंगे।

Nokia G21, Spotify और ExpressVPN के साथ पहले से इंस्टॉल होकर वीपीएन के लिए 30-दिन के निःशुल्क टेस्टिंग के साथ आएगा। सेंसर में एक साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट रीडर शामिल है जो फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।