*चयनित मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की तैयारियों के सम्बंध बैठक हुई*
*इटावा* जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चयनित मतदेय स्थलों पर वेबाकास्टिंग की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर बताया गया कि विधान सभा 199- जसवन्तनगर में 290 बूथों पर,विधान सभा-200 -इटावा में 253 बूथों पर एवं विधान सभा भरथना -201 (अ.जा.) में 255 बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जा रही हैं।इस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत अतिरिक्त बूथों की वेबकास्टिंग कराये जाने के निर्देश दिये।
*विधान सभा* 200 -इटावा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 245 बूथों पर विद्युत कनेक्शन,विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित है अभी 08 बूथों पर विद्युत पावर की सप्लाई नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल विद्युत आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये। *जिलाधिकारी* ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान दिवस पर प्रातः 7.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक वेबकास्टिंग की जानी है इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थायें अभी से सुनिश्चित की जाये ताकि उस समय किसी प्रकार की समस्या न हो।
*इस अवसर पर* अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा,उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह,उप जिलाधिकारी भरथना तिवारी,उप जिलाधिकारी सैफई ज्योत्सना बन्धु, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह,ई-डिस्ट्क्टि मैनेजर अजय प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।