Sunday , November 24 2024

अब आप भी अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप पर कर सकते हैं Google Meet का इंतज़ार, यहाँ जानिए कैसे

Google की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Meet यूजर्स बेहतर कॉलिंग की सुविधा मुहैय्या करवाती है. इसकी मदद से करीब 100 लोग एक घंटे तक फ्री कॉलिंग कर सकते थे, लेकिन हाल ही में इसमें बदलाव किया गया है.  क्या आप जानते हैं इसे लैपटॉप और डेस्कटॉप पर कैसे यूज करते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

लैपटॉप और डेस्कटॉप पर Google Meet यूज करने के लिए सबसे पहले Google Chrome या Safari में गूगल अकाउंट ओपन करें.
अब यहां Google Meet को ओपन करें और New Meeting क्रिएट करें.
यहां आपको तीन ऑप्शंस मिलेंगे, Create a new meeting, Start an instant meeting, Schedule in Google Calendar.
अगर आपको तुरंत मीटिंग शुरू करनी है तो Start an instant meeting पर क्लिक करना होगा.
अब यहां आपको जिसके साथ भी मीटिंग करनी है उन्हें ऐड करके मीटिंग कर सकते हैं.