पंजाब विधानसभा चुनाव के जरिए सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने वादों की झड़ी लगा रखी है.शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने घोषणापत्र जारी पंजाबियों का पंजाब की पुरजोर वकालत की है.
इसमें गठबंधन के सरकार में आने पर सरकारी और निजी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है.गठबंधन की ओर से घोषणापत्र में किसानों को साधने की कोशिश की गई है. घोषणापत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का दायरा बढ़ाकर फलों, सब्जियों और दूध को इसमें शामिल करने और कई अन्य चीजें मुफ्त में देने का वादा किया गया है.
इसके नेताओं ने कहा कि गठबंधन नदी जल, क्षेत्रीय, राजनीतिक और धार्मिक मामलों में राज्य के लिए न्याय सुरक्षित करने के लिए संघर्ष करना जारी रखेगा. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए छूट की घोषणा की.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल ने 97 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीएसपी के हिस्से 20 सीटें आई है.