Thursday , October 31 2024

Muzaffarnagar में मनचलों के हौसले हुए बुलंद, दो लड़कियों से की छेड़छाड़ व विरोध करने पर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इन दिनों बेख़ौफ़ मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़ित परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया.

पीड़ित 2 लड़कियों का आरोप है पड़ोस के 6 व्यक्तियों ने उनसे छेड़छाड़ की और जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों पीड़ितों के साथ, उनके मां-बाप और 2 भाइयों को दबंगों ने बुरी तरह पीटा.  मनचलों की पिटाई से घायल हुई पीड़िता की मां व पिता को मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक इंसाफ के लिए छेड़छाड़ पीड़िता लड़कियां अपने भाइयों के साथ घंटों से थाने में बैठकर गुहार लगा रही हैं. वहीं पुलिस ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना गांव का है, जहां मंगलवार की देर रात खाना बनाने के दौरान 2 लड़कियों के साथ गांव के ही रहने वाले 6 व्यक्तियों ने अश्लील हरकत करने के साथ साथ छेड़छाड़ की.

बताते चलें कि पीड़ित परिवार की दो लड़कियों के साथ खाना बनाने के समय, पड़ोस के रहने वाले अर्जुन, लाखन, राहुल, गौरव, आशु और रवि द्वारा छेड़छाड़ का आरोप है.