Wednesday , October 30 2024

जाह्नवी कपूर के फैंस के लिए आई बुरी खबर, जिम के बाहर इस हाल में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस

जाह्नवी कपूर एक फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं. वह अक्सर अपने जिम और योग सेशन के दौरान स्पॉट होती हैं. वह आज भी अपनी जिम के बाहर स्पॉट हुईं. उन्हें जॉगर शॉर्ट्स और टॉप में देखा गया.

इसके साथ ही उनकी हाथों पर एक सपोर्ट देने वाली एक पट्टी भी बंधी हुई थी. जाह्नवी कपूर का पिलेट्स के प्रति प्यार तो सभी जानते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर पिलेट्स करते हुए खुद के वीडियो करती रहती हैं. 

जाह्नवी कपूर ने गुरुवार को पिलेट्स सेशन के बाद अपनी कार की तरफ जाती हुईं नजर आईं.जाह्नवी कपूर को नियॉन ग्रीन जॉगर शॉर्ट्स और व्हाइट टैंक टॉप में स्पॉट किया गया. 

 जाह्नवी कपूर को अपने बाएं हाथ में सपोर्ट के लिए एक ग्रे आर्म स्लिंग पहने देखा गया. इसे देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि उन्हें चोट लग गई. जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सामने आने फैंस ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि क्या वह ठीक हैं और उनके हाथ को क्या हुआ है? 

जाह्नवी कपूर का वीडियो देखने के बाद एक फैन ने लिखा, “ये क्या हुआ? जल्द ही ठीक हो जाओ.” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी पूछा, “हाथ को क्या हुआ?”