Saturday , November 23 2024

इटावा जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन*

*जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन*

जसवंतनगर। जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने एक पार्टी विशेष द्वारा उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाए जाने वाला ऑडियो वायरल होने के संबंध में ज्ञापन दिया।
पार्टी प्रत्याशी मधु कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्हें सुबह एक ऑडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता द्वारा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को बांधने व जान से मार देने की धमकियां दी जा रही हैं जिससे वे और उनके समर्थक भयभीत हैं। इसी मामले को लेकर उक्त पार्टी प्रत्याशी यहां अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचीं और जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह के निर्देश पर थाना कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह को सौंपा है।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री रमेश चंद्र शाक्य, जिला प्रभारी राजवीर सिंह, जिला अध्यक्ष ऐश्वर्य प्रताप कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह कुशवाह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा एडवोकेट, कुलदीप कुशवाह,अशोक कुमार शाक्य, श्रीकांत शाक्य, गिरिजेश कुशवाहा, संजय शाक्य, रजनीश सविता, राधेश्याम कुशवाहा, सुनील कुमार, नवनीत, सुरेश चंद्र, नारायण सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।