प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में आयोजित सद्भावना दिवस समारोह में कहा की सद्भावना दिवस मनाने का उद्देश्य सभी धर्म भाषा और क्षेत्र के व्यक्तियों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण व संप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा मिले। समाज से हिंसा की प्रवृत्ति को दूर कर एवं दया भाव को विकसित करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण, सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि सद्भावना दिवस के माध्यम से सभी में हिंसा की प्रवृत्ति को दूर करना और दया भाव का विकास करने हेतु इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा।मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊँगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे।