*औरैया,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना*
*डीएम एडीएम व अन्य अधिकारी बनाए रहे पैनी नजर*
*नहीं हुआ कोरोना का पालन बिना मास्क के घूमते रहे पोलिंग पार्टियों के कर्मी*
*औरैया।* विधानसभा चुनाव 2022 तृतीय चक्र के मतदान के लिए शनिवार को स्थानीय मंडी समिति में विधानसभा बिधूना, दिबियापुर एवं औरैया के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। पीठासीन अधिकारी पार्टियों के साथ रवाना हुए। निर्धारित वाहन संख्या पर जगह नहीं होने के चलते मतदान अधिकारी एवं कर्मचारी परेशान भी दिखे। इसके अलावा पोलिंग पार्टियां कोरोना काल का पालन करते नजर नहीं आई। मतदान कर्मी बगैर मास्क लगाइए मंडी परिसर में घूमते रहे। मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन के अलावा कोरोना किट तथा अन्य चुनाव से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई। पोलिंग पार्टियां रवाना होते समय जिलाधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी भी पैनी नजर लगाए रहे।
विधानसभा चुनाव 2022 तीसरे चक्र का मतदान आज 20 फरवरी को होना है। जिसके चलते स्थानीय मंडी समिति में बिधूना विधानसभा 202 , दिबियापुर विधान सभा 203 एवं औरैया सुरक्षित विधानसभा 204 के मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन व कोरोना किट के अलावा जिम्मेदार लोगों को कैमरा भी उपलब्ध कराये गए। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि औरैया विधानसभा सुरक्षित से 417 पार्टियां एवं दिबियापुर विधानसभा के लिए 393 पार्टियां तथा बिधूना विधानसभा के लिए 470 कुल मिलाकर तीनों विधानसभाओं में 1280 पार्टियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाहनों से रवाना किया गया। इस दौरान मतदान कर्मी बहुत कम संख्या में मास्क लगाए हुए दिखे, जबकि बड़ी संख्या में कर्मचारी गण मास्क नहीं लगाए हुए थे , और कोरोना की धज्जियां उड़ा रहे थे। विधानसभा औरैया क्षेत्र की पोलिंग पार्टी जोकि प्राथमिक विद्यालय मिलकपुर (भीखेपुर) तथा हजारीपुर बावरपुर के अलावा दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग ऊमरसाना में मतदान कराने वाले कर्मचारी वाहन में जगह नहीं होने से परेशान दिखाई दिए। इस दौरान मतदान कर्मचारियों को सुव्यवस्थित ढंग से भेजने के लिए प्रशासन ने इंतजाम किया, और पोलिंग पार्टियां शाम तक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। पोलिंग पार्टियां रवाना करते समय जिलाधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा , अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान के अलावा सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव व पुलिस प्रशासन एवं अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर जमाए रहे। वहीं जिलाधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कर्मियों को दिशा निर्देश देते रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद