Saturday , November 23 2024

 2022 में देंगे पंचायत चुनाव की बेईमानी का जवाब- तेजप्रताप यादव

पंकज शाक्य
प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मान समारोह आयोजित
किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार को नगर के जेएस गार्डन में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव शामिल हुए।
     पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहाकि तीन माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने सत्ता पक्ष की जमकर हनक दिखाई।जिन जगहों पर भाजपाई जीत नहीं पाए वहां सपा समर्थित बीडीसी के वोट निरस्त कर दिए गए।कोरोना काल में लाशों के ढेर लग गए लेकिन केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसी की भी मदद नहीं कर पायीं। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पद पर सपाइयों का कब्जा होगा। विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहाकि पंचायत चुनाव में बेईमानी कराने वाले नेताओं,अधिकारियों को करारा जवाब दिया जाएगा।पार्टी कार्यकर्ता वोट बढ़वाने में ध्यान दें चुनाव में छः माह से भी कम समय बचा है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री तोताराम यादव ने कहाकि तेजप्रताप यादव को मैनपुरी सदर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाने की वह मांग करते हैं। जल्द ही वह इसके लिये पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे। कार्यक्रम में आये सभी ग्राम प्रधानों व बीडीसी का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक इंजी.रामपाल सिंह यादव,एसएसटी आयोग के पूर्व सदस्य गौरव दयाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव,सुमन दिवाकर,जगराम सिंह ने पूर्व सांसद को 51 किलो की माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह, सतीश यादव, नीरज पाल, रमेश यादव, सतीश यादव, बलराज यादव, नौरतन यादव, शिवम यादव, रनवीर शाक्य, सोनू यादव, डैनी यादव, मुकुल यादव, संजीव यादव, नरेंद्र यादव, रिंकू यादव, अभिलाख यादव, गौरव खटीक, सुरेंद्र जाटव, सुमन यादव, मुकेश यादव, गौरव यादव, श्याम सिंह, अवनीश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।