Friday , November 22 2024

लंबे समय से हो रहा हैं कान में दर्द तो एक बार जरुर जान लें इससे छुटकारा पाने का उपाए

अक्सर इस मौसम में कान का दर्द  परेशान करने लगता है. वैसे तो ज्यादातर ये खांसी या जुकाम की वजह से होता है. लेकिन, कभी-कभी ये कुछ कारणों से भी होने लगता है. एक बार ये दर्द शुरू हो जाता है तो, परेशान करके रख देता है.

इसी दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू तरीके आजमाते हैं. पर कई बार वो भी असर नहीं दिखाते. इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स बताएंगे जिससे आप अपने कान के दर्द  से तुरंत छुटकारा पा लेंगे.

केला संतरा
केला संतरा दोनों खाने से आप कान के दर्द से तो दूर रहते ही हैं लेकिन, साथ ही आपको कान ( से साफ भी सुनाई देता है.

हरी सब्जियां
हरी सब्जियों को खाने से आपका कान दर्द तो ठीक होता ही है साथ ही आपके कान  के टिशू भी सही रहते हैं.

दूध
दूध से बनी चीजों से आपका कान तो हेल्दी रहता ही है. इसके साथ ही इससे आपको कान से जुड़ी  कोई तकलीफ भी नहीं होती.